27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त जांच शिविर में नहीं पहुंचे चिकित्सक

फोटो-07कैप्सन- शिविर में उपस्थित कर्मी व लाभुक प्रतिनिधि, प्रतापगंज (सुपौल)प्रखंड क्षेत्र के विकलांग व्यक्तियों की शारीरिक जांच व प्रमाणपत्र निर्गत करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. हालांकि शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ के अलावा अन्य विभाग के चिकित्सक के उपस्थित नहीं होने के कारण अधिकांश नि:शक्तों […]

फोटो-07कैप्सन- शिविर में उपस्थित कर्मी व लाभुक प्रतिनिधि, प्रतापगंज (सुपौल)प्रखंड क्षेत्र के विकलांग व्यक्तियों की शारीरिक जांच व प्रमाणपत्र निर्गत करने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. हालांकि शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ के अलावा अन्य विभाग के चिकित्सक के उपस्थित नहीं होने के कारण अधिकांश नि:शक्तों की ना तो जांच हो सकी और ना ही उन्हें प्रमाणपत्र निर्गत किया गया. चिकित्सक के अनुपस्थित रहने के कारण शिविर में पहुंचे लाभुकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. इसके कारण उनमें आक्रोश व्याप्त है. शिविर में पंचायतवार आवेदन प्राप्त करने के लिए काउंटर लगाया गया था. शिविर प्रभारी सह बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि विकलांगों की जांच एवं उनसे आवेदन प्राप्त करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. बताया कि जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक होगी, उन्हें प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. उसी प्रमाणपत्र के आधार पर लाभुक को पेंशन की राशि का भुगतान भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में मूक बधिरों की जांच के लिए आंख, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ को भी आना था, जो शिविर में उपस्थित नहीं हुये. इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. इस अवसर पर प्रखंड कर्मी, विकास मित्र व बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें