वीरपुर नगर: परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर दो में मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत निर्माणाधीन पीसीसी में अनियमितता पाये जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन चौहान ने कार्य पर रोक लगाते हुए एजेंसी से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है.
मालूम हो कि वीरपुर स्थित झील के सौंदर्यीकरण एवं घाट निर्माण के तहत डूडा द्वारा चतुर्थ वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त 20 लाख की लागत राशि से उक्त सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत लोगों द्वारा एसडीओ श्री चौहान से की गयी थी. दिये आवेदन में कहा गया कि पीसीसी ढलाई में गड़बड़ी के साथ ही फ्लैंक का निर्माण नहीं किया गया है. मिली शिकायत के आलोक में एसडीओ ने बुधवार को कार्य स्थल का निरीक्षण किया.
साथ ही निर्माण में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्य पर रोक लगा कर कारण पृच्छा की मांग की. एसडीओ ने निर्माण में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी बताते कहा कि कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है और न ही सड़क किनारे फ्लैंक बनाया गया है, जबकि पूर्ण राशि का भुगतान कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.