किसनपुर प्रखंड के दुबियाही पंचायत के बाढ़ राहत से वंचित लोगों ने मंगलवार को बाढ़ राहत की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.प्रदर्शन कारियों ने सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.प्रदर्शन के बाद अंचलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार झा को मांगों के समर्थन में एक आवेदन भी सौंपा गया.
प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीडि़तों ने कहा कि दुबियाही गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था.तत्काल बाद कुछ लोगों को राहत दी गयी.लेकिन अधिकांश लोग अभी भी राहत से वंचित हैं.खास कर गरीब लोगों की राहत वितरण में उपेक्षा की गयी है.आवेदन में लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शीघ्र ही अगर वंचित लोगों को राहत प्रदान नहीं किया गया तो आमरण अनशन किया जायेगा.प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व भाजपा पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर कुमार कर रहे थे.इस मौके पर विंदेश्वरी यादव, रामलखन यादव, मो जुमराती, उमेश शर्मा, विजेंद्र यादव, किशोर कुमार, सीमा देवी, किशुन शर्मा आदि उपस्थित थे.