राघोपुर पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिमराही बाजार में भव्य स्वागत किया. सहरसा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना वापसी के क्रम में देर शाम यहां पहुंचे श्री मोदी ने रघुवीर भगत के आवास पर उनसे मुलाकात की.
पांच जनवरी को अपराधियों ने दिनदहाड़े रघुवीर भगत पर गोली चलायी थी. घटना में वे बाल-बाल बचे थे. श्री मोदी ने घटना के बाबत पूरी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि अभी अपराधियों द्वारा बार-बार फोन पर धमकी दी जा रही है. श्री मोदी ने पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, दीन बंधु यादव, पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह, प्रो बैद्यनाथ प्रसाद भगत, राम कुमार, सचिन माधोगडि़या, अनिल भगत, श्रवण चौधरी, प्रो गोपाल दास, विजय कुमार सिंह, मो सलाउद्दीन, बिंदी प्रसाद गुप्ता, विनय भगत, सत्यदेव चौधरी, पप्पू प्रधान, अशोक शर्मा, सुरेंद्र कुमार मंडल, संजीव कुमार दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.