21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरक निवारण चतुर्दशी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सुपौल: नरक निवारण चतुर्दशी के मौके पर सोमवार को जिले के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ठंड के बावजूद धर्मावलंबियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित तिलहेश्वर स्थान में जिला व सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने पत्नी के साथ जलाभिषेक किया. इस दौरान […]

सुपौल: नरक निवारण चतुर्दशी के मौके पर सोमवार को जिले के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ठंड के बावजूद धर्मावलंबियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित तिलहेश्वर स्थान में जिला व सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने पत्नी के साथ जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में आयोजित मेला का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया था.

महिला थाना की थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री महिलाओं को कतारबद्ध कराने में सहयोग करती देखी गयी. इस मौके पर तिलेश्वर स्थान विकास समिति के सचिव तंत्राचार्य अरुण कुमार मुन्ना ने नरक निवारण चतुर्दशी के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस तिथि को जो भी भक्त भगवान शिव का स्मरण करते हैं उन पर ईश्वर की असीम कृपा होती है. समिति के अध्यक्ष रमण चंद ने मंदिर परिसर स्थित तालाब व कई एकड़ जमीन के अतिक्रमण की समस्या पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम को मनोज कुमार सिंह, कुंदन सिंह, अमरेंद्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया. सिमराही प्रतिनिधि के अनुसार, राघोपुर प्रखंड के धरहारा स्थित भीम शंकर महादेव स्थान में सोमवार को नरक निवारण चतुर्दशी के मौके पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया. इस मौके पर मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें