सुपौल. समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल राशि, प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति, खाद्यान्न आवंटन एवं उठाव आदि की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बीइओ एवं प्रखंड साधन सेवी मरौना ने बताया कि निर्मली के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनिया, मध्य विद्यालय घोघडि़या में मध्याह्न भोजन नहीं चल रहा है, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमीन टोला खुखनाहा के चापाकल में बीते दिनों जहर डाल दिया गया था, जिसकी जांच चल रहा है.
जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अविलंब अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. बैठक में जिलाधिकारी श्री चौहान ने डीइओ एवं सभी बीइओ को मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल, प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति योजना राशि का वितरण इस माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. विद्यालय भवन निर्माण की राशि की समीक्षा के क्रम में सर्वशिक्षा अभियान के लेखापाल की ओर से असंतोषपूर्ण प्रतिवेदन समर्पित करने पर डीएम ने फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बैठक में बीइओ छातापुर के उपस्थित नहीं होने के कारण डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित पदाधिकारी को उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन, जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी चंद्र मोलेश्वर, डीपीओ सर्वशिक्षा सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.