सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित विलियम्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में बुधवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2013 का आयोजन किया गया. इस दौरान 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले जिले के 350 से अधिक प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया.
* आगे भी हो इस तरह का आयोजन : इसके पूर्व समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी, डीडीसी हरिहर प्रसाद, डीइओ सुल्तान अहमद, सिविल सजर्न डॉ केडीपी सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ कन्हैया सिंह, प्रभात खबर भागलपुर इकाई के स्थानीय संपादक जीवेश रंजन सिंह, शिक्षाविद डॉ परमेश्वर झा, डॉ संजीव कुमार, विभाष चंद्र मिश्र आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डीएम श्री चौहान ने कहा कि जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रभात खबर ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने बच्चों को अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रेरित किया. श्री चौहान ने जिले के सम्मान के लिए आगे भी इसी तरह के आयोजन करने का अनुरोध किया.
* प्रतिभाओं का सम्मान जरूरी : एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि प्रतिभा को निश्चित रूप से सम्मान मिलना चाहिए. प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए उन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. जिप अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि प्रभात खबर का यह प्रयास बच्चों को भविष्य के प्रति प्रोत्साहित करने वाला है.
डीडीसी हरिहर प्रसाद ने भी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की सराहना की. डीइओ सुल्तान अहमद ने कहा कि बच्चे बड़े–बड़े सपने देखें. नींद उड़ा देने वाले सपने देखें. क्योंकि ऐसे सपने ही सम्मान दिलाते हैं. प्रभात खबर के स्थानीय संपादक जीवेश रंजन सिंह ने कहा कि जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बना रहे हैं.
प्रभात खबर अखबार ही नहीं, परिवार भी है. इंटर परीक्षा में सूबे में छठा स्थान प्राप्त करने वाली गुड़िया कुमारी के प्रति उन्होंने विशेष आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र झा, अधिवक्ता विनय भूषण सिंह ने गुड़िया को नकद 10,200 रुपये भेंटकर सम्मानित किया. समारोह के दौरान अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया.