जदिया कोरियापट्टी: पूर्वी पंचायत के हीरापट्टी गांव में शुक्रवार को एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों को बैंकिंग कारोबार के लिए मुख्य शाखा में नहीं जाना पड़ेगा. ग्राहकों को वहां मिलने वाली तमाम सुविधा इस ग्राहक केंद्र पर भी उपलब्ध होगी.
मौके पर उपस्थित एसबीआइ कोरियापट्टी शाखा के प्रबंधक धीरेंद्र कुमार धीरज ने कहा की एसबीआइ की यह ग्राहक सेवा केंद्र पूर्ण रूप से कंप्यूटराइज होगा तथा यहां पर 10 हजार तक की जमा -निकासी ग्राहक कर सकेंगे. इस ग्राहक सेवा केंद्र पर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत भी खाता खोला जायेगा.
वहीं मुख्य अतिथि एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र के नियंत्रण पदाधिकारी विवेकानंद चौधरी ने कहा की ग्राहक सेवा केंद्र में भी बैंकिंग की सारी सुविधा उपलब्ध होगी. यहां के लोगों को मामूली रकम निकालने के लिए भी पूरे दिन का समय बरबाद करना पड़ता था, जिससे अब निजात मिलेगी. उन्होंने ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, सुरेन्द्र यादव, पूर्व पंसस दिलीप कुमार, रघुराज सिंह, महेंद्र मुखिया, संजय मेहता, मनोज यादव, बालेश्वर यादव, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मुकेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.