फोटो-02कैप्सन- गिरफ्तार चोर व गाड़ी में रखा डीजल सहित गैलन व पाइपप्रतिनिधि, पिपरा पिपरा पुलिस ने हाइवे पर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 31 दिसंबर की रात इसके दो सदस्यों को धर दबोचा. आरोपी की पहचान त्रिवेणीगंज निवासी वीरेंद्र सरदार व मो जमील के रूप में हुई है. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की रात पिपरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार रात्रि गश्ती के दौरान पिपरा-त्रिवेणीगंज रोड से गुजर रहे थे, तो एक लाइन होटल के सामने खड़ी ट्रक के पास एक टाटा सफारी गाड़ी और उसके आस-पास कुछ लोगों को खड़ा देखा. संदेह के आधार पर आगे बढ़ने पर सभी व्यक्ति सफारी (एचआर 51 एम/6373) पर सवार हो कर गणपतगंज की ओर भागने लगा. पीछा करने पर हुलास के पास गाड़ी एक घर में घुस गया और गाड़ी पर सवार तीन अपराधी भाग निकला. थानाध्यक्ष ने दो अपराधियों को पकड़ने में सफलता पायी. जबकि गिरोह का सरगना त्रिवेणीगंज निवासी मनोज यादव भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि उक्त गिरोह द्वारा वर्ष 2005 से हीं एनएच और स्टेट हाइवे पर डीजल की चोरी की जाती थी. अक्सर लाइन होटल पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाया जाता था. गाड़ी से छोटे-छोटे पांच गैलन भी बरामद किये गये हैं, जिसमें डीजल है. इसके अलावा पाइप और रड भी बरामद हुआ है. श्री कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सफारी भी चोरी की है, जिसकी जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
डीजल चोर गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार
फोटो-02कैप्सन- गिरफ्तार चोर व गाड़ी में रखा डीजल सहित गैलन व पाइपप्रतिनिधि, पिपरा पिपरा पुलिस ने हाइवे पर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और 31 दिसंबर की रात इसके दो सदस्यों को धर दबोचा. आरोपी की पहचान त्रिवेणीगंज निवासी वीरेंद्र सरदार व मो जमील के रूप में हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement