सुपौल: आम आदमी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में गुरुवार को नववर्ष के मौके पर मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पार्टी के कोषाध्यक्ष सह प्रभारी संयोजक महेंद्र प्रसाद चौधरी ने की. इस दौरान श्री चौधरी ने गांव और कस्बों में पश्चिमी संस्कृति के प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस वजह से हम अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं.
जबकि अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण रख कर हीं हम अपनी पहचान कायम रख सकते हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की स्थापना की मांग की. आप नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह ने समाज में फैल रही कुरीतियों की चर्चा करते हुए भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बतायी.
वहीं उपेंद्र प्रसाद ने रेल अमान परिवर्तन अविलंब पूरा किये जाने की मांग की. डॉ आरपी साह ने भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था कायम करने के लिए लोगों से आप से जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम को मो रहमान, फिरोज आलम, विपिन मिश्र, सुकुमार यादव, विशुनदेव कामत, प्रमोद कुमार, शंभु सेठ, सूरज कामत, आयशा प्रवीण आदि मौजूद थे.