किसनपुर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के थरबिट्टा स्टेशन परिसर में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा नेता सह अभियान के संयोजक महामाया चौधरी के नेतृत्व में आयोजित सदस्यता शिविर में दो सौ से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.
संयोजक श्री चौधरी ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार के नीतियों से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इस मौके पर जिला मंत्री रघुनंदन साह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, रामदेव पंडित, विनोद राम, अरुण चौधरी, पप्पू जायसवाल, मनोज चौधरी, लक्ष्मी साह, राघवेंद्र साह आदि उपस्थित थे.