किसनपुर (सुपौल). थाना क्षेत्र के खखई गांव के पास कोसी तटबंध के किनारे गुरुवार को एक युवक की लाश खेत में मिली. मृतक की पहचान थरबिटिया निवासी विंदेश्वरी यादव के पुत्र जय प्रकाश (35 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के गर्दन पर जख्म का निशान है. पुलिस को लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जय प्रकाश शराबी प्रवृत्ति का था. बुधवार की शाम वह नशे की स्थिति में घर लौटा था और फिर कुछ देर के बाद वापस कहीं चला गया. हालांकि चर्चा यह है कि जय प्रकाश किसी परिचित के साथ घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं आया. जय प्रकाश शादी-शुदा था और उसके तीन बच्चे थे. करीब चार वर्ष पूर्व उसके पिता विंदेश्वरी यादव पर भी जान लेवा हमला हुआ था. परिजनों द्वारा अब तक हत्या के बाबत कोई जानकारी नहीं दी गयी है. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. एफआइआर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
BREAKING NEWS
युवक की मिली लाश, हत्या की आशंका
किसनपुर (सुपौल). थाना क्षेत्र के खखई गांव के पास कोसी तटबंध के किनारे गुरुवार को एक युवक की लाश खेत में मिली. मृतक की पहचान थरबिटिया निवासी विंदेश्वरी यादव के पुत्र जय प्रकाश (35 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के गर्दन पर जख्म का निशान है. पुलिस को लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement