किसनपुर (सुपौल) : सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा-कदमपुरा पंचायत के खखई गांव में सोमवार की रात एक नशेड़ी पति ने पत्नी अमेरिका देवी (35 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी.
घटना की सूचना ग्रामीणों को 24 घंटे बाद मिली, क्योंकि घर में पति-पत्नी के अलावा और कोई नहीं था. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति फरार बताया जाता है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक राम सहाय राय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है.
बहरहाल मृतका के पिता किशन यादव के बयान पर दामाद तपेश्वरी यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि पिपरा थाना क्षेत्र के झड़का गांव निवासी किशन यादव की बेटी अमेरिका की शादी दस वर्ष पहले हुई थी.
उसकी एकमात्र पुत्री, जो अपने ननिहाल में रह कर पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. तपेश्वरी अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था. वह शराब का आदी है. उसकी पत्नी उसका विरोध किया करती थी. प्रताड़ना से तंग आकर अमेरिका देवी अपने मायके में रहने लगी थी.
ससुर की एक माह पूर्व हुई मृत्यु के बाद वह ससुराल खखई आयी थी. तपेश्वरी पंजाब में मजदूरी करता था. वहां से वह पैसे घर नहीं भेजता था, बल्कि वह चाहता था कि पत्नी ही पैतृक संपत्ति बेच कर उसे शराब के पैसे उपलब्ध कराये. घटना स्थल से पुलिस ने शराब की एक बोतल भी बरामद की है.
* किशनपुर थानाक्षेत्र के खखई की घटना
* मृतका के पिता ने शराबी दामाद के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
* तपेश्वरी के शराब पीने का उसकी पत्नी विरोध किया करती थी. हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
मनोज कुमार, एसडीपीओ, सुपौल