Advertisement
पुरानी रंजिश में गयी अहमद की जान
सुपौल : जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 20 निवासी अहमद अली की हत्या बहरहाल पुलिस व स्थानीय लोगों के लिए पहेली बनी हुई है़ सीधे-साधे अहमद की हत्या का कारण हर कोई जानना चाहता है़ फिलहाल पुलिस आस-पास के ही कुछ लोगों के साथ पुरानी अदावत को हत्या का कारण मान रही है़ पुलिस उस व्यक्ति […]
सुपौल : जिला मुख्यालय वार्ड नंबर 20 निवासी अहमद अली की हत्या बहरहाल पुलिस व स्थानीय लोगों के लिए पहेली बनी हुई है़ सीधे-साधे अहमद की हत्या का कारण हर कोई जानना चाहता है़ फिलहाल पुलिस आस-पास के ही कुछ लोगों के साथ पुरानी अदावत को हत्या का कारण मान रही है़ पुलिस उस व्यक्ति का पता करने में जुटी हुई है जिसने अहमद को फोन कर बुलाया था़
शराबियों का विरोध पड़ा महंगा
जानकारी के अनुसार जिस बगीचे में बुला कर अहमद की हत्या की गयी , उसी बगीचे में एक माह पूर्व कुछ शराबियों से अहमद की कहा- सुनी और मारपीट हुई थी़ दरअसल बगीचे में अक्सर शराबियों का जमघट लगा करता था़ अहमद ने बगीचे में बैठ कर शराब पीने से कुछ लोगों को रोका था़ संभवत उन्ही लोगों ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया़
रोजी ने किया निराश
सोमवार की शाम हत्यारें का सुराग पाने के लिए एसएसबी के 18 वीं बटालियन से श्वान रोजी को घटना स्थल पर बुलाया गया, लेकिन बगीचे से निकल कर पश्चिम दिशा की ओर कुछ दूर तक रोजी गयी और फिर खाली हाथ लौट गयी़ दरअसल लाश मिलने के बाद उक्त स्थल पर इतनी भीड जमा हो गयी कि सुराग खोज पाना रोजी के लिए आसान नहीं रहा. हालांकि रोजी पहले भी कई बार निराश कर चुकी है़ राजद नेता रवींद्र कुमार रमण की हत्या के बाद भी रोजी बैरंग वीरपुर लौटी थी़
मोबाइल कॉल डिटेल बतायेगा राज
रोजी की असफलता के बाद अब सुराग पाने का सबसे सशक्त माध्यम मोबाइल कॉल डिटेल रह गया है़ यह तय है कि रात के आठ बजे अहमद को फोन कर बगीचा बुलाने वाला व्यक्ति ही हत्या का सूत्रधार या हत्यारा है, लेकिन घर से निकलने के बाद से ही अहमद का मोबाइल बंद है़ घटना स्थल से भी मोबाइल बरामद नहीं हो पाया है़ ऐसे में मोबाइल का सीडीआर ही हत्यारों के चेहरे को बेनकाब करेगा़
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान से सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement