36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में मिला विद्यालय बंद

फोटो-3केप्सन- ग्रामीणों से पूछताछ करते बीईओनिर्मली. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकेंद्र प्रसाद मंडल ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड एमडीएम प्रभारी विनोद कुमार राम भी मौजूद थे. निरीक्षण उपरांत बीइओ ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्राथमिक विद्यालय, दुधैला में नामांकित 309 छात्र-छात्रा व छह शिक्षकों में 166 […]

फोटो-3केप्सन- ग्रामीणों से पूछताछ करते बीईओनिर्मली. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिकेंद्र प्रसाद मंडल ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड एमडीएम प्रभारी विनोद कुमार राम भी मौजूद थे. निरीक्षण उपरांत बीइओ ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्राथमिक विद्यालय, दुधैला में नामांकित 309 छात्र-छात्रा व छह शिक्षकों में 166 बच्चे व पांच शिक्षक उपस्थित थे. एमडीएम में गुणवत्ता का अभाव पाया गया. एक बजे प्राथमिक विद्यालय, चुटियाही में नामांकित 161 छात्रों में से 87 छात्रों की उपस्थिति पंजी में दर्ज था, लेकिन भौतिक सत्यापन में मात्र 42 छात्र-छात्रा ही उपस्थित थे. उक्त विद्यालय में एक शिक्षक अनुपस्थित थे. दो बजे प्राथमिक विद्यालय, धरहारा बंद पाया गया. ग्रामीण चंद्रशेखर प्रसाद यादव, आनंद यादव आदि ने बताया कि यह विद्यालय बराबर बंद रहती है. बीइओ ने बताया कि लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही निरीक्षण से संबंधित जांच प्रतिवेदन विभागीय उच्चाधिकारी को प्रेषित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें