36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा में गुणवत्ता होगी प्राथमिकता : डीईओ

फोटो-2केप्सन- डीईओ मो जाहिद हुसैनप्रतिनिधि, सुपौल यह जिम्मेवारी की कुरसी है और यह इम्तिहान की घड़ी है. उत्तरदायित्व के निर्वाह से ही कार्य क्षमता का पता चलता है. उनकी प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता स्थापित करना होगा. उक्त बातें नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के […]

फोटो-2केप्सन- डीईओ मो जाहिद हुसैनप्रतिनिधि, सुपौल यह जिम्मेवारी की कुरसी है और यह इम्तिहान की घड़ी है. उत्तरदायित्व के निर्वाह से ही कार्य क्षमता का पता चलता है. उनकी प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता स्थापित करना होगा. उक्त बातें नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद प्रभात खबर से अपने कार्यालय वेश्म में बातचीत करते हुए कही. लंंबे समय तक जिला स्कूल पूर्णिया में शिक्षक व बहरहाल अररिया में डीइओ रह चुके श्री हुसैन ने कहा कि शिक्षक रहने के नाते उन्हें विभाग की खूबियों और खामियों का बखूबी ज्ञान है. वे चाहेंगे कि ना केवल सही समय में स्कूल खुले और बंद हो बल्कि शिक्षक पढ़ाई के अतिरिक्त छात्रों के चरित्र निर्माण की ओर भी ध्यान दें. कहा कि सबों को जो दायित्व सौंपा गया है उसे ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए. ऐसा होने पर शिक्षा की दिशा और दशा जरूर बेहतर होगी. इस मौके पर डीपीओ दीपनारायण यादव, चंद्र मौलेश्वर कुमार, पूर्णिया के डीपीओ मिथिलेश कुमार, पीओ राजेंद्र प्रसाद भगत राजू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें