फोटो -7कैप्सन-महिला हेल्पलाइन में शादी के बाद विवाहित जोड़ा प्रतिनिधि, सुपौलशादी का झांसा देकर यौन शोषण के शिकार युवती को महिला हेल्पलाइन का सहारा मिला. सोमवार को हेल्पलाइन कार्यालय में परियोजना प्रबंधक सह संरक्षक पदाधिकारी कुमारी प्रतिभा व दोनों पक्ष के अभिभावकों के बीच यौन शोषण के आरोपी युवक के साथ पीडि़ता की शादी संपन्न हुई. शादी के बाद युवक व युवती ने साथ-साथ रहने की कसमें खायी. हालांकि आरोपी युवक ने इस बात से इनकार किया कि उसने दुष्कर्म किया था. जानकारी के अनुसार पीडि़ता बलुआ निवासी अपनी बहन के घर गयी हुई थी. वहां कुछ दिनों के प्रवास में बहन के देवर पवन ऋषिदेव द्वारा शादी का आश्वासन देकर लगातार यौन संबंध स्थापित किया गया. बाद में गर्भवती हो जाने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद मामला हेल्पलाइन पहुंचा तो हेल्पलाइन द्वारा पवन व उसके परिजनों को नोटिस भेजी गयी. परियोजना प्रबंधक कुमारी प्रतिभा ने बताया कि दोनों पक्ष परिजनों की सहमति के बाद शादी का निर्णय लिया गया. शादी के मौके पर आरती कुमारी, अंजना कुमारी, रीना राय, इंद्रजीत आजाद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
महिला हेल्पलाइन के हस्तक्षेप से हुई शादी
फोटो -7कैप्सन-महिला हेल्पलाइन में शादी के बाद विवाहित जोड़ा प्रतिनिधि, सुपौलशादी का झांसा देकर यौन शोषण के शिकार युवती को महिला हेल्पलाइन का सहारा मिला. सोमवार को हेल्पलाइन कार्यालय में परियोजना प्रबंधक सह संरक्षक पदाधिकारी कुमारी प्रतिभा व दोनों पक्ष के अभिभावकों के बीच यौन शोषण के आरोपी युवक के साथ पीडि़ता की शादी संपन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement