27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार व अपराध से त्रस्त है आम जनता : बलराम

फोटो -05केप्सन- धरना को संबोधित करते पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि, सुपौलबिहार राज्य किसान सभा की जिला कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को समाहरणालय पर विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि […]

फोटो -05केप्सन- धरना को संबोधित करते पूर्व एमएलसी प्रतिनिधि, सुपौलबिहार राज्य किसान सभा की जिला कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को समाहरणालय पर विभिन्न मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सूबे की सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हो रही है. प्रशासनिक व्यवस्था ऐसी है कि लगता है कि पूरी व्यवस्था पंगु हो गयी है. भ्रष्टाचार पंचायत से लेकर जिला तक फैला हुआ है और अपराधियों के खौफ से आम लोग दहशत में हैं. किसानों की स्थिति जर्जर है और बेरोजगार युवक रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन निकम्मी राज्य सरकार गांव-गांव में शराब की दुकान खोल राजस्व उगाही कर रही है. बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न यादव ने कहा कि जहां किसान भूखे हों, सरकारी दफ्तरों में बिचौलिये काबिज हों उस सत्ता को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. जिला मंत्री चंद्रभाष ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से आम लोग परेशान हैं. किसान सभा द्वारा मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया.मांगों में धान का खरीद मूल्य 1500 रुपये प्रति क्विंटल, मुफ्त सिंचाई व्यवस्था, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, ग्र्रामीण क्षेत्रों में शराब के ठेकों पर रोक लगाने, मीड डे मील वर्कर्स को 10 हजार रुपये मानदेय देने आदि शामिल हैं.धरना को भोला यादव, भागेश्वर यादव, भागवत शर्मा, किशोरी यादव, भरत प्रसाद, युगल सादा, रूपन सादा, चमरू सादा, हरिशंकर साह, विनोद कुमार, उर्मिला देवी, बालेश्वर मुखिया आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें