फोटो -06केप्सन- ट्रक चालक व सह चालककिसनपुर/सरायगढ़एनएच 57 पर झाझा गांव के पास शुक्रवार को अहले सुबह पटना से मधेपुरा जा रही एक हॉर्लक्सि व दूध और बिस्कुट लदा ट्रक अपराधियों ने अगवा कर लिया. करीब आधा दर्जन की संख्या में इस घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने चालक व सह चालक को हाथ-पैर बांध कर धान के खेत में फेंक दिया और ट्रक लेकर भाग निकले. सुबह होने पर चालक ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पहुंची किसनपुर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है.पुलिस को दिये बयान में ट्रक संख्या बीआर06जी/8127 के मालिक सह चालक पश्चिमी चंपारण जिला निवासी अरुण कुमार दुबे ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि करीब 15 लाख रुपये मूल्य का हार्लिक्स, दूध व बिस्कुट लोड कर मधेपुरा जा रहा था. एनएच 57 पर टॉल प्लाजा पार करने के बाद एक लाल रंग की मारुति 800 पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर ट्रक रुकवा दिया. चालक द्वारा गाड़ी रोकने के बाद अपराधियों ने चालक व सह चालक के साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया. कार में कुछ दूर तक ले जाने के बाद अपराधियों ने चालक व सह चालक का हाथ -पैर बांध कर दोनों को घटना स्थल से काफी दूर चांदपीपर गांव के पास धान के खेत में छोड़ दिया. चालक ने बताया कि ट्रक व उसपर लदे सामान के अलावा अपराधियों ने जेब से 16 हजार 550 रुपये, दो मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया. गौरतलब है कि इसी स्थल से पूर्व में भी दो ट्रक को अपराधियों द्वारा अगवा किया गया, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.इस बाबत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उदभेदन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
हॉर्लिक्स व बिस्कुट लदा ट्रक एनएच से अगवा
फोटो -06केप्सन- ट्रक चालक व सह चालककिसनपुर/सरायगढ़एनएच 57 पर झाझा गांव के पास शुक्रवार को अहले सुबह पटना से मधेपुरा जा रही एक हॉर्लक्सि व दूध और बिस्कुट लदा ट्रक अपराधियों ने अगवा कर लिया. करीब आधा दर्जन की संख्या में इस घटना को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने चालक व सह चालक को हाथ-पैर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement