28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे काम करेगा बसंतपुर का बाढ़ नियंत्रण कक्ष

बसंतपुर (सुपौल) : मानसून सत्र में कोसी तटबंध के नाजुक बिंदुओं की सुरक्षा हेतु सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मुख्य अभियंता वीरपुर के कार्यालय में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा. अधीक्षण अभियंता कोसी बराज ई एमपी ठाकुर ने बताया कि भारत व नेपाल प्रभाग […]

बसंतपुर (सुपौल) : मानसून सत्र में कोसी तटबंध के नाजुक बिंदुओं की सुरक्षा हेतु सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मुख्य अभियंता वीरपुर के कार्यालय में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेगा. अधीक्षण अभियंता कोसी बराज ई एमपी ठाकुर ने बताया कि भारत व नेपाल प्रभाग स्थित कोसी तटबंध के नाजुक बिंदुओं के संबंध में नियंत्रण कक्ष का सीधा संपर्क पटना से बना रहेगा.

इसके लिए सभी बिंदुओं पर सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु वायरलेस सेट उपलब्ध कराया गया है. मुख्य अभियंता के सचिव ललित कुमार सिन्हा को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है. बाढ़ से पूर्व कोसी उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा पर दोनों प्रभाग के सभी नाजुक बिंदुओं पर कटाव निरोधी कार्य संपन्न कर लिया गया है.

वहीं बाढ़ अवधि प्रारंभ होने के साथ ही कोसी बराज सहित दोनों प्रभाग के तटबंधों की सुरक्षा में जुटे अभियंताओं को बाढ़ गश्ती नियमावली उपलब्ध कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया गया है. श्री ठाकुर ने बताया किभारत व नेपाल प्रभाग में पड़ने वाले कोसी के आक्रामक बिंदुओं पर झोंपड़ी निर्माण व प्रकाशीय बालू भंडारण आदि की व्यवस्था की जा रही है.

बताया कि वराह क्षेत्र, पुल्टेगोरा, चतरा नेपाल, राजावास, हवामहल कुसहा, बराज कंट्रोल, निर्मली, जमालपुर, सहरसा, सुपौल, वीरपुर मुख्य अभियंता कार्यालय, मुख्य अभियंता के वाहन एवं अधीक्षण अभियंता के वाहन से वायरलेस का सिगAल प्राप्त हो रहा है, जिससे तटबंध की सुरक्षा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें