निर्मली (सुपौल) : थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत के बेला टोला में मंगलवार की देर रात करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने किसान गजेंद्र सिंह के घर में डाका डाला और लूटपाट की.
जाते समय अपराधियों ने गृहस्वामी गजेंद्र सिंह (35 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. डाका के दौरान अपराधियों ने परिवार के महिला, पुरुष व बच्चों के साथ मारपीट की. बाद में ग्रामीणों के जमा होने पर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए कोसी नदी की तरफ भाग खड़े हुए.
लाखों के जेवरात व नकद ले गये डकैत : पीड़ित परिवार कोसी विस्थापित है, जो मूल रूप से सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के ढ़ोली पंचायत के भुलिया गांव के रहने वाले है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. घटना मंगलवार की रात लगभग 01:00 बजे की है. अपराधियों की मंशा लूटपाट से अधिक मारपीट की थी. अपराधियों ने घर में रखे हुए बक्सा को तोड़ कर लाखों का जेवरात व 95 हजार रुपये नकद लूट लिया. इतना ही नहीं दरबाजे पर लगे सोलर लाइट को भी अपराधियों ने तोड़ दिया गया.
मारपीट में कई घायल
अपराधियों द्वारा की गयी मारपीट में नरोत्तम कुमार सिंह, बुधनी देवी, शकुंती देवी, रेणु देवी, सोमनी देवी, श्रद्धा देवी, महेंद्र सिंह, नित्यानंद कुमार आदि घायल गये है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस बाबत थाना कांड संख्या 125/14 दर्ज कराया गया है.
इसमें गांव के ही गजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव सहित नौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंचे एसडीपीओ नेशार अहमद शाह व थानाध्यक्ष राम प्रसाद राम ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.