पुरैनी : थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के दुहवी-सुहवी से बाला टोल जाने वाली सड़क में लश्करी मोड़ पर हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी व्यवसाय को हथियार का भय दिखाकर 26 हजार रुपया लूट लिया. घटना के बाबत पीड़ित व्यवसायी थाना क्षेत्र के झंडापुर निवासी तस्लीम ने थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में लोगों के बीच दहशत है.
Advertisement
हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी से 26 हजार रुपये लूटे
पुरैनी : थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के दुहवी-सुहवी से बाला टोल जाने वाली सड़क में लश्करी मोड़ पर हथियारबंद अपराधियों ने मवेशी व्यवसाय को हथियार का भय दिखाकर 26 हजार रुपया लूट लिया. घटना के बाबत पीड़ित व्यवसायी थाना क्षेत्र के झंडापुर निवासी तस्लीम ने थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद […]
घटना को लेकर बाजार आने जाने वाले लोग डरे सहमे हुये है. बताया गया कि झंडापुर निवासी तसलीम बकरी खरीदने का व्यवसाय करता है. सोमवार को उधार देने वाले पशुपालकों के पास बकाया रूपया देने जा रहा था कि इसी बीच पूर्व से लगाए तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उसके कान में पिस्तौल सटाकर घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष सुबोध यादव अन्य पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का छानबीन किया.
थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिली है. पीड़ीत व्यवसायी के द्वारा थाना को अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
मैजिक वाहन चालक से लूट
ग्वालपाड़ा. रविवार की देर संध्या भागलपुर निवासी आशीष कुमार से झलारी चौक के नजदीक एनएच 106 पर तीन अपराधियों हथियार दिखाकर नौ हजार व मोबाइल लूट लिया. पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि बंधन बैंक की कुर्सी पहुंचाने भागलपुर से मेगा एक्स एल मैजिक गाड़ी से चल कर उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज, मधेपुरा में कुर्सी पहुंचा कर ग्वालपाड़ा के रास्ते भागलपुर जा रहा था.
झलारी चौक पहुंचते ही बाइक से तीन अपराधी आगे और हथियार सटा कर लगभग नौ हजार रुपया व मोबाइल छीन लिया. पीड़ित आशीष कुमार उदाकिशुनगंज थाने पहुंच कर आपबीती सुनाई. उदाकिशुनगंज पीड़ित के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पीड़ित ग्वालपाड़ा थाना पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी दी गई. थानाध्यक्ष मोबाईल लोकेशन के आधार पर पूछताछ के लिए दो युवक को हिरासत में लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सीपी यादव थाना पहुंच कर हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ की गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुये कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement