सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के भपटियाही बाजार स्थित एनएच 57 पर ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को एक पिकअप वैन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
Advertisement
सड़क पार करने के दौरान पिकअप वैन की चपेट में आने से युवक जख्मी
सरायगढ़ : भपटियाही थाना क्षेत्र के भपटियाही बाजार स्थित एनएच 57 पर ओवरब्रिज के समीप मंगलवार को एक पिकअप वैन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के […]
जख्मी युवक को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को डॉ अंजनी कुमार ने बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक की पहचान सदर थाना अन्तर्गत हरदी चौघारा गांव के दुर्गानंद राय 30 वर्ष के रूप में हुई.
जबकि थाना पुलिस ने उक्त पिकअप वैन को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोसी महासेतु के तरफ से पिकअप वैन आ रही थी. इसी दौरान उक्त युवक सड़क पार कर रहा था. वाहन की चपेट में आने से वे बुरी तरह जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पिकअप वैन बीआर 19 जी 3445 को जप्त कर उक्त वैन के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement