सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मेला रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 255 महादलित टोला में सोमवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सी के प्रसाद की मौजूदगी में अभियान का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बच्चों को दवा पिलाकर किया. जानकारी देते हुए डॉ प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2020 में घर से घर 409995 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को पोलियो खुराक पिला अभियान का शुभारंभ
सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मेला रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 255 महादलित टोला में सोमवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन प्रसाद एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सी के प्रसाद की मौजूदगी में अभियान का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बच्चों को दवा पिलाकर किया. […]
बच्चों का लक्ष्य 493919 एवं नवजात बच्चों का लक्ष्य 18740 तय किया गया है. अभियान की सफलता के लिए ट्रांजिट टीम घर से घर की संख्या 932, मोबाइल टीम 16, ट्रांजिट टीम 99, एकल टीम में 133 है.
इसके अलावा सब डिपो 72, सब डिपो हौलडर 83 तय किया गया है. इस कार्य की देखरेख के लिए 337 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है. प्रखण्ड से जिला स्तर पर सिविल सर्जन, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अलावा जिला, अनुमंडल एवं प्रखण्ड स्तर के अधिकारी समय-समय पर कार्यक्रम का निरीक्षण करते रहेंगे.
इस अवसर पर एसएमओ डॉ सचिन मेहरा, जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी पंकज कुमार झा, डीपीएम बालकृष्ण चौधरी, एसएमसी अनुपमा चौधरी, सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ ममता कुमारी, सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता, बीएमसी मो तनवीर अख्तर, स्वास्थ्य प्रबन्धक हरिवंश कुमार सिंह, एलएस नीतू कुमारी, संजय कुमार, बिन्दु कुमारी, सुलेखाकुमारी, मो हुसैन आजाद, चन्दन कुमार सहित सेविका एवं सहायिका मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement