31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कट्टा व चार जिंदा कारतूस संग शराब माफिया एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज : थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा रविवार की रात औरलाहा गांव में छापेमारी कर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तहत स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी के वांछित अभियुक्त के साथ एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक देशी कट्टा व 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. […]

त्रिवेणीगंज : थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा रविवार की रात औरलाहा गांव में छापेमारी कर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तहत स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी के वांछित अभियुक्त के साथ एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक देशी कट्टा व 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इस बाबत स्थानीय थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गणपति ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब माफिया के धर-पकड़ के दौरान रविवार की रात्रि करीब 10 बजे सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 301/19 के वांछित अभियुक्त औरलाहा वार्ड नंबर 06 निवासी शिवन यादव पुन: शराब का खेप उतारने वाले हैं.
इस सूचना पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में टीम तैयार कर छापेमारी करायी गयी. शिवन यादव एवं एक अन्य सहयोगी मिरजवा निवासी मुकेश यादव के साथ अपने घर के सामने आने वाले शराब की खेप का इंतजार कर रहा था. भागने के क्रम में शिवन यादव व मुकेश यादव को पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के क्रम में शिवन यादव के पास से एक देशी कट्टा व 04 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
बताया कि बीते 28 अक्टूबर को शिवन यादव के घर से हरियाणा निर्मित 198 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था. इस मामले में उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 301/19 दर्ज किया गया था. तब से वांछित शिवन यादव फरार चल रहा था. बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 351/19 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.
पुलिस ने की छापेमारी, शराब के साथ दो गिरफ्तार
किसनपुर . पटना के श्वान दस्ता टीम के सहयोग से सोमवार को किसनपुर पुलिस द्वारा विभिन्न गांवों में छापेमारी की गयी. इसी क्रम में किसनपुर उत्तर पंचायत के कमलजरी गांव में छापेमारी के दौरान अलग-अलग घर से 05 लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गांव के विरेंद्र सादा एवं रामेश्वर यादव द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया. बताया कि शेष गांव में छापेमारी जारी है.
दो बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार, वाहन जब्त
किसनपुर . किसनपुर पुलिस द्वारा सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के चांदपीपर गांव स्थित एनएच 57 पर न्यू टोल प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक उजले रंग की फॉर्चूनर गाड़ी से दो बोतल विदेशी शराब के साथ गाड़ी में बैठे कपिल कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही गाड़ी नंबर यूपी 14 बीडी-1135 को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गाड़ी सवार हरियाणा के जरखा जिला निवासी है. जो सहरसा से हरियाणा जा रहा था.
नशे में धुत साइकिल सवार की कार से हुई टक्कर, जख्मी
जदिया . एसएच-91 पथ में कोरियापट्टी पूरब पंचायत के नहर समीप रविवार की शाम एक हुंडई कार से साइकिल की आमने सामने टक्कर में नशे में धुत साइकिल सवार जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छातापुर थाना क्षेत्र तिलाठी वार्ड नंबर-09 निवासी विशुनदेव ऋषिदेव शराब के नशे में धुत होकर साइकिल से लड़खड़ाते हुए कोरियापट्टी चौक से अपने ससुराल राजगांव जा रहा था.
कोरियापट्टी नहर के समीप जदिया की ओर से छातापुर जा रही बीआर-एच/2828 नंबर की हुंडई कार से साइकिल से आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे साईकिल सवार विशुनदेव ऋषिदेव जख्मी होकर सड़क पर गिर गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया. जख्मी विशुनदेव ऋषिदेव को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज ले गया. घटना की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर से कार को जब्त कर चालक शत्रुघ्न मंडल को हिरासत में ले लिया.
वहीं उपचार के बाद विशुदेव ऋषिदेव का मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें अत्यधिक मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई. बताया जाता है कि विशुनदेव ऋषिदेव कुछ वर्षों से राजगांव अपने ससुराल में ही रहकर मजदूरी करते हैं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि साइकिल सवार विशुदेव ऋषिदेव शराब के नशे में साईकिल चला रहा था. विशुदेव ऋषिदेव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने जब्त की 180 बोतल नेपाली शराब, तस्कर फरार
कुनैली . एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय कुनौली के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 180 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया. बटालियन मुख्यालय के इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि पिलर संख्या 223/10 के पास 180 बोतल शराब को जब्त किया गया है.
इस पिलर संख्या के पास से तस्करों द्वारा अपने सिर पर शराब को नेपाल से भारतीय प्रभाग की ओर लाया जा रहा था. गश्ती की आहट सुन कर तस्कर शराब छोड़ कर भागने में सफल रहे. बताया कि जब्त शराब 300 एमएल दिलवाले ब्रांड का है. जब्त शराब को संबंधित विभाग को सौंपा जा रहा है. बताया कि सीमा क्षेत्र में काफी मुस्तैदी बरती जा रही है. मौके पर एएसआई जीडी क्षितेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, अंजनी कुमार सहित अन्य जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें