त्रिवेणीगंज : अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार को धक्का देकर उसके डिक्की से 50 हजार रुपये सहित अन्य कागजात लूट लिये. जानकारी अनुसार पुरनदाहा वार्ड नंबर 15 निवासी पीड़ित सीता देवी मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक शाखा से अपने खाते से 50 हजार रुपये निकासी कर उसे कपड़े के थैले में अन्य कागजात के साथ बाइक की डिक्की में रखकर अपने भांजा धरहारा निवासी रूपेश कुमार यादव के बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रही थी.
Advertisement
बाजार के व्यस्ततम मार्ग में बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये की लूट, बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी पीड़िता
त्रिवेणीगंज : अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार को धक्का देकर उसके डिक्की से 50 हजार रुपये सहित अन्य कागजात लूट लिये. जानकारी अनुसार पुरनदाहा वार्ड नंबर 15 निवासी पीड़ित सीता देवी मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक शाखा से अपने खाते से 50 हजार रुपये निकासी कर उसे कपड़े के थैले में अन्य कागजात […]
उसी क्रम में दिन के करीब 11 बजे बाजार के मुख्य मार्ग एवं व्यस्ततम सड़क मार्ग में पुरानी बैंक चौक से पूरब दवा खरीदने के लिये बाइक से उतरकर दवा दुकान पर गयी.
भांजा रूपेश कुमार बाइक पर ही बैठा था. इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी बाइक से आये उनमें से एक अपराधी बाइक से उतर कर आया और झटका देते हुए डिक्की में पैसा रखे थैले को लेकर बाइक पर सवार होकर पश्चिम दिशा में बाजार की ओर भाग गया. थैले में रुपये के साथ ही पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि भी था.
घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. बहरहाल दिन-दहाड़े हुई लूट की इस घटना से आमलोगों में भी सनसनी फैल गयी है. मालूम हो कि लूट, झपट्टमार व डिक्की तोड़ने जैसी घटनाओं में इन दिनों व्यापक वृद्धि हुई है. जिसके कारण आमलोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो रहा है. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement