22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद, कश्मीर समस्या जैसे उठाये गये ज्वलंत मुद्दे

सुपौल : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मंगलवार को 23वीं राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन मुख्य अतिथि सह क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत, नवोदय विद्यालय के सहायक आयुक्त डॉ बीके सिन्हा एवं नवोदय विद्यालय किसनगंज के प्राचार्य राजन कुमार, सुपौल की प्रभारी प्राचार्य सुषमा सिन्हा आदि ने दीप प्रज्जवलित कर […]

सुपौल : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मंगलवार को 23वीं राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन मुख्य अतिथि सह क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत, नवोदय विद्यालय के सहायक आयुक्त डॉ बीके सिन्हा एवं नवोदय विद्यालय किसनगंज के प्राचार्य राजन कुमार, सुपौल की प्रभारी प्राचार्य सुषमा सिन्हा आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उद‍्घाटन के पश्चात प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. वहीं टीजीटी अमोद कुमार ने युवा संसद का परिचय कराया.

युवा संसद में विद्यालय के 56 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. युवा संसद सत्र के दौरान शपथ ग्रहण, प्रश्न काल, शून्य काल, विशेषाधिकार भंग नोटिस, सदन पटल पर पेपर रखना, उच्च सदन का संदेश, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, अविश्वास प्रस्ताव, कानून निर्माण प्रक्रिया आदि गतिविधियां की गयी. आयोजित संसद के दौरान कश्मीर समस्या, महंगाई, शिक्षा व्यवस्था, आतंकवाद, नक्सलवाद, बिहार की बाढ़, चमकी बुखार, रेल दुर्घटना, बुलेट ट्रेन व भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर रोचक बहस भी हुई.
अतिथियों ने की कार्यक्रम की सराहना
सांसद दिलेश्वर कामैत ने बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने बच्चों को अनुशासन की शिक्षा दी. मौके पर सांसद ने विद्यालय के स्वच्छ जल सुविधा हेतु आरओ प्लांट देने का भी आश्वासन दिया. नवोदय के सहायक आयुक्त डॉ बीके सिन्हा ने भी कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि नवोदय के बच्चे आज डीएम जैसे उच्च पदों पर आसीन हैं. बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. बताया कि यह कार्यक्रम सभी नवोदय विद्यालयों में संचालित होगा.
जिसके बाद राज्य स्तर पर अव्वल आये टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये भेजा जायेगा. किसनगंज नवोदय के प्राचार्य राजन कुमार ने भी कार्यक्रम की सराहना करते बच्चों को आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया. इससे पूर्व अपने संबोधन में प्रो रामानंद सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते छात्रों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने सांसद के स्कूल के लिये शुद्ध जल व्यवस्था करने का भी आग्रह किया. धन्यवाद ज्ञापन टीजीटी शिक्षिका नीलम कुमारी ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें