Advertisement
लॉटरी टिकट कारोबारी गिरफ्तार 34 हजार से अधिक के टिकट जब्त
राघोपुर : थाना की पुलिस ने रविवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर एक लॉटरी विक्रेता को 34 हजार 350 पीस लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. थाना परिसर में सोमवार को एएसपी रामानंद कौशल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर उक्त बातों की जानकारी दी. एएसपी श्री कौशल ने बताया कि […]
राघोपुर : थाना की पुलिस ने रविवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर एक लॉटरी विक्रेता को 34 हजार 350 पीस लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. थाना परिसर में सोमवार को एएसपी रामानंद कौशल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर उक्त बातों की जानकारी दी.
एएसपी श्री कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार निवासी पृथ्वीचंद्र गुप्ता लॉटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त है. जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर उनके प्रतिष्ठान पूजा ड्रेसेज दुकान सह मकान में छापेमारी किया. जहां कमरे में चौकी के नीचे कार्टून में रखा 42 बंडल लॉटरी टिकट बरामद किया गया. जिसमें वेस्ट बंगाल स्टेट का 22 हजार 250 टिकट एवं नागालैंड का 12 हजार 100 टिकट शामिल था.
उन्होंने बताया कि अवैध लॉटरी टिकट विक्रेता पृथ्वीचंद्र गुप्ता से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा इस अवैध कारोबार में शामिल दो व्यक्ति फारबिसगंज के पंकज गुप्ता एवं सिमराही के मो अनस मियां के नामों का खुलासा किया गया. जिसके बाद तीनों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 172/19 दर्ज कर गिरफ्तार लॉटरी कारोबारी को जेल भेज दिया गया.
जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, चार जख्मी, चार गिरफ्तार
किसनपुर . प्रखंड के करैहिया गांव में सोमवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों की ओर से पेड़ काटने को लेकर मारपीट हो गया. जिसमें दो पक्षों से चार लोग जख्मी हो गये. चारों जख्मियों को पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र किसनपुर लाया गया. जहां सभी जख्मी का इलाज चल रहा है. किसी पक्ष की ओर से थाना में आवेदन नहीं दिया गया था.
घटना की सूचना पाकर सअनि रामराज सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को शांत करवाया. पुलिस द्वारा घटना स्थल से दो बाइक भी बरामद किया गया. एक पक्ष से हनुमानी यादव एवं दूसरे पक्ष से राजेश्वर यादव, प्रदीप, दिलीफ यादव यादव जख्मी हैं. दोनों पक्षों के लोग बौराहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 मानीकपुर टोला निवासी हैं.
बताया कि हनुमानी यादव एवं रामेश्वर यादव द्वारा पेड़ काट कर अपने कब्जे करने के दौरान मारपीट हो गयी. उक्त घटना में पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें भगवानी यादव, शिव शंकर यादव, प्रदीप यादव एवं रामानंद यादव शामिल हैं. वहीं बाइक संख्या बीआर-39 एफ 6892 और बीआर 50 डी 9130 जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया गया कि मात्र तीन फीट जमीन का विवाद था. जिसमें कदम का पेड़ लगा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement