राघोपुर : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु दिन भर लोगों का विभिन्न बूथों पर लाइन लगा रहा. जिसमें महिलाओं की सहभागिता कुछ ज्यादे ही दिखी. वहीं प्रखंड क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे के बाद भी लोगों की लंबी कतार लगी रही.
Advertisement
रात के आठ बजे तक मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
राघोपुर : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु दिन भर लोगों का विभिन्न बूथों पर लाइन लगा रहा. जिसमें महिलाओं की सहभागिता कुछ ज्यादे ही दिखी. वहीं प्रखंड क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे के बाद भी लोगों की लंबी कतार लगी रही. जिसके बाद सहायक निर्वाची […]
जिसके बाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुभाष कुमार के निर्देश पर पीठासीन पदाधिकारी ने बचे हुए लोगों के बीच पर्चा बांटकर लोगों को मतदान का अनुमति दिया.
जिसके बाद मतदाताओं ने कहीं सात बजे तक तो कहीं आठ बजे तक मतदान किया. प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 162 प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला करजाईन, बूथ संख्या 214 पंचायत भवन नरहा बेरदह, बूथ संख्या 225 प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर दौलत हरिजन टोला, बूथ संख्या 229 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुरकाही, बूथ संख्या 259 पंचायत भवन राघोपुर एवं बूथ संख्या 274 भैरव मध्य विद्यालय गणपतगंज में मतदान के लिए अधिक मतदाताओं की उपस्थिति के कारण छह बजे के बाद भी घंटों मतदान जारी रहा.
बीडीओ सुभाष कुमार ने बताया कि मतदान समाप्ति का समय संध्या छह बजे निर्धारित था. लेकिन मतदाताओं की लंबी कतार के कारण छह बजे तक लाइन में खड़े मतदाताओं के बीच पर्ची बांटकर सभी को मतदान करवाया गया.
साढ़े आठ बजे रात तक हुआ मतदान
जदिया. त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हनुमानगढ़ी में बूथ संख्या 268 व 269 पर रात के साढ़े आठ बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों बूथों को मिलाकर 2766 मतदाताओं में से 1768 मतदाताओं ने वोट डाले. इस दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ता बूथ के बाहर जमे रहे.
शाम तक जारी रहा मतदान
कुनौली. अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली, डगमारा, कमलपुर, सिकरहट्टा, राजपुर, सोनपुर आदि क्षेत्रों में उम्मीद से अधिक वोटिंग किया गया. स्थानीय लोगों की माने तो अन्य चुनाव की अपेक्षा इस लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हुई.
कुनौली के बूथ नंबर एक व दो में लगभग 60 से 62 प्रतिशत वोटिंग हुई, वहीं सिकरहट्टा विद्यालय के बूथ नंबर 25 पर संध्या तक कोशी दियारा क्षेत्र से वोटर आगे आकर वोट किया. खासकर महिला वोटर दोपहर के बाद बढ़ चढ़कर वोटिंग की. वहीं हरिपुर पंचायत भवन पर अन्य चुनाव की अपेक्षा कुछ प्रतिशत में कमी आयी. जिसका मूल कारण स्थानीय लोगों ने बारिश बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement