27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष रखी अपनी समस्या

जदिया : लोकसभा चुनाव संपन्न होने व क्षेत्र के नये जनप्रतिनिधि के रूप में सांसद रंजीत रंजन के विजयी होने के बाद आम लोगों अपेक्षाएं काफी बढ़ गयी है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने क्षेत्र के अपेक्षित विकास की चिंता है. ऐसे में नव निर्वाचित सांसद की जवाबदेही काफी बढ़ गयी है. मंगलवार को […]

जदिया : लोकसभा चुनाव संपन्न होने व क्षेत्र के नये जनप्रतिनिधि के रूप में सांसद रंजीत रंजन के विजयी होने के बाद आम लोगों अपेक्षाएं काफी बढ़ गयी है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने क्षेत्र के अपेक्षित विकास की चिंता है. ऐसे में नव निर्वाचित सांसद की जवाबदेही काफी बढ़ गयी है.

मंगलवार को संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची सांसद रंजीत रंजन के समक्ष लोगों ने विभिन्न समस्याओं को रखते हुए इसके निदान की मांग की. थाना क्षेत्र के अधीन कुल 11 पंचायत के लोगों जहां जदिया को प्रखंड का दर्जा दिलाने हेतु पहल का अनुरोध किया. वहीं कोरियापट्टी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बदहाली की ओर भी सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया गया.

जबकि कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के ग्रामीणों ने सुरसर नदी पर पुल निर्माण की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पुल के अभाव में गांव के लोग बांस चचरी के सहारे आवागमन करने को विवश हैं. बताया कि काफी लंबे समय से पुल की मांग की जा रही है. लेकिन उन लोगों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है. इसी प्रकार पिलुआहा पंचायत के तमकुलहा से आये ग्रामीणों ने कु सहा त्रसदी के दौरान ध्वस्त सड़क के निर्माण का अनुरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2008 में कुसहा त्रसदी के दौरान ध्वस्त सड़क की अब तक मरम्मती नहीं की जा सकी है. जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकराल हो जाती है. सरकार द्वारा सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण हेतु अनेक योजना संचालित हैं. जिसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. सांसद श्रीमती रंजन ने लोगों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने के बाद समाधान का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें