सुपौल : वीरपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित मंसी-पिपराही गांव के पास सड़क निर्माण कंपनी के एक कर्मी को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. 32 वर्षीय नागेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला स्थित रामकोला थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि नागेंद्र यादव सड़क निर्माण में लगे पोकलेन का चालक था. जो करीब 05 साल से सड़क निर्माण कंपनी में काम करता था. बुधवार की मध्य रात्रि जब वे कार्य स्थल पर बने कैंप में सोये हुए थे,
उसी दौरान अपराधियों ने उसके कनपटी में गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा वीरपुर पुलिस को दी गयी और घटना स्थल पर पहुंच वीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सुपौल भेज दिया. वहीं थाना पुलिस ने घटना की जांच भी शुरू कर दी है. इस घटना से जहां आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस घटना को लेकर हर बिंदुओं पर गहन रूप से जांच कर ही है. बताया गया कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गयी है. लिहाजा पुलिस मृतक के परिजन के पहुंचने का इंतजार कर रही है.