28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध के कारण कार्यक्रम छोड़ लौटे प्रतिकुलपति डॉ फारूख

तूल पकड़ता जा रहा प्रतिकुलपति के आदेश पर कम नंबर होने के बावजूद प्रॉक्टर पुत्र के बीएड में नामांकन का मामला अभाविप ने किया विरोध, कुलपति ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन सोनवर्षाराज : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति के आदेश पर आरएम कॉलेज सहरसा में कम नंबर होने के बावजूद प्रॉक्टर पुत्र के […]

तूल पकड़ता जा रहा प्रतिकुलपति के आदेश पर कम नंबर होने के बावजूद प्रॉक्टर पुत्र के बीएड में नामांकन का मामला

अभाविप ने किया विरोध, कुलपति ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन
सोनवर्षाराज : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति के आदेश पर आरएम कॉलेज सहरसा में कम नंबर होने के बावजूद प्रॉक्टर पुत्र के बीएड में नामांकन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को महाराजा हरिवल्लभ मेमोरियल कॉलेज सोहा द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर का विधिवत उद्घाटन करने पहुंचे बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति को अभाविप का भारी विरोध झेलना पड़ा. यहां तक कि प्रतिकुलपति डॉ फारूख अली को एमएचएम कॉलेज के समक्ष घेराव कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के कारण उन्हें कार्यक्रम छोड़ कर वापस मधेपुरा लौटना पड़ा.
हालांकि एनएसएस का उद्घाटन करने पहुंचे बीएन मंडल के कुलपति अवध किशोर राय ने एमएचएम कॉलेज सोहा के प्राचार्य वेश्म में अभाविप के कार्यकर्ताओं से मिल कर राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय सहरसा के प्रधानाचार्य के साथ प्रॉक्टर द्वारा किये गये दुर्व्यवहार तथा प्रतिकुलपति द्वारा दिये गये आदेश पर बीएड में प्रॉक्टर पुत्र के गलत नामांकन की जांच किये जाने का आश्वासन दिया. अभाविप कार्यकर्ता घेराव के दौरान लगातार प्रतिकुलपति तथा प्रॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घेराव कर रहे अभाविप के सदस्यों में अमन कुमार गुप्ता, आशीष कुमार सिंह, रोशन कुमार, मोनू झा, मुरारी कुमार मयंक, बंधु कुमार सिंह, गोलू ठाकुर, कन्हैया राठौर, सोनू यादव, शम्मी कुमार समीर, प्रिंस कुमार, अभिषेक, मनीष राज, दौलत सम्राट, नितिन, सोनू कुमार, आनंद कुमार, अखिलेश कुमार, रोहित जायसवाल, सुमन कुमार सिंह, कौशल राजा, विक्रम कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें