त्रिवेणीगंज : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के बरहकुरवा गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान थाना पुलिस ने 12 लीटर अवैध देसी शराब व एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया. इस मामले में थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई (उत्पाद) पटना के निर्देशानुसार समकालीन अभियान के तहत मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में अनिता देवी के घर से 12 लीटर देसी शराब बरामद किया गया.
साथ ही मौके से कारोबारी महिला अनिता देवी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में सअनि भगवान ठाकुर, महिला पुलिस व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. बता दें कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार हो रही पुलिसिया कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप है. सूचना मिलने पर पुलिस शराब कारोबारियों की अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यहां बता दें कि शराब के अवैध कारोबार मेें न सिर्फ युवा या फिर आमलोग लिप्त हैं, बल्कि महिलाएं भी कारोबार में मशगूल है.