24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार मामले में तीन गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां स्थित फ्यूल सेंटर के कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के अतलखा बेलही निवासी ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि मंगलवार की रात पंप को बंद किये जाने के बाद पल्सर बाइक संख्या […]

त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां स्थित फ्यूल सेंटर के कर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के अतलखा बेलही निवासी ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि मंगलवार की रात पंप को बंद किये जाने के बाद पल्सर बाइक संख्या बीआर 39 पी 9527 पर सवार तीन युवक पेट्रोल पंप पहुंच तेल की मांग करने लगा. जहां युवक द्वारा जबर्दस्ती किये जाने के बाद वे डर से अपनी बाइक से थोड़ा तेल निकाल कर दे दिया.

इसके बाद दो युवक ने उसे पकड़ लिया साथ ही काउंटर की चावी मांगने लगा. इस दौरान हो हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोग एकजुट हुए और तीनों युवक को पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने तीनों युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम भरगामा वार्ड नंबर 1 निवासी दीपक कुमार, भरगामा वार्ड नंबर 10 निवासी मनीष कुमार सिंह तथा भरगामा वार्ड नंबर 9 निवासी सूरज कुमार सिंह बताया. आवेदन के आलोक में पुलिस ने थाना कांड संख्या 315/17 दर्ज कर तीनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें