27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में हज यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सुपौल : सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को हज जाने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इसएम ठाकुर की निगरानी में हज पर जाने वाले पुरूष व महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान हज यात्रियों को तीन प्रकार के टीके भी लगाये गये. सिविल सर्जन […]

सुपौल : सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को हज जाने वाले यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इसएम ठाकुर की निगरानी में हज पर जाने वाले पुरूष व महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान हज यात्रियों को तीन प्रकार के टीके भी लगाये गये.

सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी ने बताया कि हज पर जाने वालों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीके दिये जा रहे हैं. इस कार्य में अल्हाज हाशिम सौदागर, आईएसडब्लू इंद्रजीत मिश्रा, एएनएम बबिता कुमारी, संगीता कुमारी के अलावा वली आजम आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में बिहार हज कमेटी के प्रतिनिधि अल्हाज अलाउद्दीन सावीर तथा प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मौजूद थे. श्री साबिर ने बताया कि इस बार सुपौल जिला से 63 पुरुष और 32 महिलाओं को हज पर जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें