27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे तक ठप रहा तितरा में आवागमन

मैरवा : सीएसपी संचालक की मौत के बाद आक्रोशितों ने छह घंटे तक सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को तितरा के समक्ष जाम कर दिया था. आक्रोशित लाेग मैरवा थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के निलंबन की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि पूर्व में भी दो बार हमला होने के बाद पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम […]

मैरवा : सीएसपी संचालक की मौत के बाद आक्रोशितों ने छह घंटे तक सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को तितरा के समक्ष जाम कर दिया था. आक्रोशित लाेग मैरवा थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के निलंबन की मांग कर रहे थे. उनका आरोप था कि पूर्व में भी दो बार हमला होने के बाद पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने व घटना की सूचना देने के बाद मैरवा पुलिस के घंटों लेट पहुंची थी. आक्रोशितों की मांग थी कि तत्काल मैरवा थानाध्यक्ष को उनके पद से हटाया जाये, सीएसपी संचालक के हत्यारोपित को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये.

इधर, मौके पर पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ को आक्रोशितों को समझाने-बुझाने में छह घंटे लग गये. इसके बाद एसडीपीओ महाराजगंज ने आक्रोशितों की मांग मान ली. एसडीपीओ ने आश्वासन दिया गया कि पूरे मामले की जांच कर वह रिपोर्ट एसपी को सौंपेंगे. इसके बाद एसपी जांच रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष के निलंबन की कार्रवाई करेंगे. इधर, मैरवा बीडीआे प्रशांत कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार देने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया. वहीं, एसडीओ ने भी 4 लाख रुपये मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया. आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित शांत हुए और अावागमन देर शाम बहाल हुआ.
परिवार से ज्यादा देवेंद्र को पुलिस पर था भरोसा, गोली लगने के बाद पुलिस को दी सूचना
शिव मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा पैसा लूटने व गोली मारने के बाद देवेंद्र गिर गये. उन्होंने सबसे पहले अपने परिजनों को सूचना नहीं दी. देवेंद्र को अपने परिवार से ज्यादा भरोसा पुलिस पर था. उन्होंने अपने मोबाइल से मैरवा थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को गोली लगने की सूचना दी. यही नहीं, उन्होंने अपराधियों की बाइक का भी नंबर थानाध्यक्ष को दर्ज कराया. गोली से घायल देवेंद्र द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस घंटों लेट पहुंची.
पुलिस के समय से नहीं पहुंचने पर उनके साथ मौजूद गांव निवासी ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, परंतु रास्ते में उनकी मौत हो गयी. मृतक के भाई अमरेंद्र सिंह ने कहा कि गोली लगने पर मेरे भाई ने पहले परिजनों को सूचना दी होती, तो उन्हें ससमय अस्पताल पहुंचाया गया होता और शायद उनकी जान बच जाती.
गोली लगने के बाद देवेंद्र ने पुलिस को दी सूचना
शिव मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा पैसा लूटने व गोली मारने के बाद देवेंद्र गिर गये. उन्होंने सबसे पहले अपने परिजनों को सूचना नहीं दी. देवेंद्र को अपने परिवार से ज्यादा भरोसा पुलिस पर था. उन्होंने अपने मोबाइल से मैरवा थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को गोली लगने की सूचना दी. यही नहीं, उन्होंने अपराधियों की बाइक का भी नंबर थानाध्यक्ष को दर्ज कराया. गोली से घायल देवेंद्र द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस घंटों लेट पहुंची. पुलिस के समय से नहीं पहुंचने पर उनके साथ मौजूद गांव निवासी ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया.
परंतु रास्ते में उनकी मौत हो गयी. मृतक के भाई अमरेंद्र सिंह ने कहा कि गोली लगने पर मेरे भाई ने पहले परिजनों को सूचना दी होती, तो उन्हें ससमय अस्पताल पहुंचाया गया होता और शायद उनकी जान बच जाती.
पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस बाइक नंबर के आधार पर भी अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. शीघ्र हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
अरुण कुमार, पुलिस निरीक्षक
एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है. मामले का शीघ्र खुलासा होगा. मैरवा थानाध्यक्ष की मनमानी व लापरवाही के संबंध में भी एसडीपीओ जांच कर रिपोर्ट देंगे. इसके बाद कार्रवाई होगी. कर्तव्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी़
सौरभ कुमार साह, एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें