सीवान : आये दिन लगने वाला जाम, जहां तो सीवान शहर की पहचान बन गया है. वहीं इधर लग्न के मौसम में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है. जाम के निदान के लिए प्रशासन द्वारा किये गये प्रयास अबतक नाकाफी सिद्ध हुए हैं. अब शहर की यातायात व्यवस्था के सुधार और लोगों को कुछ राहत दिलाने के लिए एसपी ने आदेश जारी किया है.
शाम में अब 8 बजे की जगह रात 9 बजे तक शहर में नो इंट्री लागू रहेगी. शहर में सुबह 8 बजे से रात रात 9 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने इसका आदेश जारी कर दिया है और शनिवार से ही यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इस आदेश का कड़ाई से पालन का आदेश एसपी ने दिया है.