हसनपुरा : एमएच नगर थाना के पियाउर निवासी व अफरोज अहमद के कथित चिमनी भट्ठा स्थित झाड़ी से पुलिस ने 12 बोर के दस कारतूस सहित दो देशी निर्मित एकनाली बंदूक बरामद की है. पुलिस इस बरामदी को बहुत बड़ी सफलता मान रही है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से अपराधी यहां कारतूस व बंदूक छिपा कर रखे हुए थे,
जिसे पुलिस ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि बुधवार की देर संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पियाउर गांव स्थित चिमनी के समीप एक झाड़ी में कारतूस व बंदूक लावारिस हालत में पड़ी है, जिसे पुलिस ने बरामद किया.