35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक व दुकानदार में झड़प

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी मामला जमीन विवाद का तरवारा (सीवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में जमीन विवाद को लेकर बड़हरिया विधायक व बाजार निवासी हार्डवेयर दुकानदार के बीच झड़प हो गयी. विधायक के चालक ने विधायक पर जानलेवा हमला करने का आरोप दुकानदार पर लगाया है. उसका आरोप है […]

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मामला जमीन विवाद का
तरवारा (सीवान) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में जमीन विवाद को लेकर बड़हरिया विधायक व बाजार निवासी हार्डवेयर दुकानदार के बीच झड़प हो गयी. विधायक के चालक ने विधायक पर जानलेवा हमला करने का आरोप दुकानदार पर लगाया है. उसका आरोप है कि दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गयी है. वहीं, हार्डवेयर दुकानदार की तरफ से उसके बहनोई ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए नहीं देने पर मारपीट करने की बात कही है.
इस घटना में दोनों पक्षों से विधायक सहित पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. दोनों पक्षों के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मालूम हो कि तरवारा बाजार में मंगलवार की देर शाम बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह व हार्डवेयर दुकानदार रामाशंकर गैर मजरूआ जमीन को ले आमने-सामने हो गये. विधायक के चालक सह नथनपुरा गांव निवासी जय किशोर सिंह ने का आरोप है कि विधायक श्याम बहादुर सिंह तरवारा बाजार स्थित अपने पुत्र के आवास पर बैठे थे.
इसी दौरान हार्डवेयर दुकानदार रामाशंकर सिंह, कमला सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनोज सिंह, लाल बहादुर सिंह संतोष सिंह, नन्हकू सिंह, चंदन सिंह, हरिचरण साह, राजीव गिरी, बुधुलाल सिंह हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे. हमलोग कुछ समझ पाते, उन लोगों ने विधायक पर जानलेवा बोल दिया. दहशत फैलाने के उद्देश्य से लाल बहादुर सिंह ने कट्टा से फायर कर दिया. विधायक ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. वहीं दूसरे पक्ष के घायल इलामदीपुर गांव निवासी सह हार्डवेयर दुकानदार के बहनोई हंसराज सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अपने फर्द बयान में आरोप लगाया है कि जिला पार्षद लल्लन यादव ने उक्त भूमि पर मकान बनवाने के नाम पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसे नहीं देने पर हम लोगों से मारपीट की गयी. नथनपुरा गांव निवासी बबलू सिंह, जय किशोर सिंह, भरतपुरा गांव के जिला पार्षद लल्लन यादव व जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह को नामजद किया है. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
हमारे ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. यह मामला जनहित का है. मैं जनता का प्रतिनिधि हूं.
जनता के हक के लिए लडूंगा. इसके लिए मुझे अपनी कुरबानी भी देनी पड़ी, तो देने के लिए तैयार हूं. अगर यहां मकान का निर्माण होगा, तो सैकड़ों गांवों के लोगों को नुकसान होगा.
यह खाड़ी बड़हरिया प्रखंड के बदरजीमी गांव से होते हुए निकलती है, जो भजुवा पुल के रास्ते सरयू नदी में चली जाती है. अगर यहां पर मकान का निर्माण होगा, तो बरहनी, उखई, सिसवा, शम्भोपुर, नरहट, अलीपुर, सुरवाला, मझवलिया, पिपरा, मटुक छपरा, श्रीकांत बंगरा, डिहिया रामपुर, निजामपुर, सहलौर, नौरंगा, इलामदीपुर, बुद्धि छपरा, नथनपुरा, भरतपुरा, हकमा, दीनापट्टी समेत सैकड़ों गांवों की फसल पानी में डूब कर बरबाद हो जायेगी.
श्याम बहादुर सिंह, जदयू विधायक, बड़हरिया
जमीन गैरमजरूआ है, जिसकी जांच चल रही है. जांच के बाद जो रिपोर्ट आयेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. तब तक उक्त जमीन पर निर्माण कार्य रोका गया है. अगर कोई निर्माण कार्य होगा, तो उस पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
गिन्नीलाल प्रसाद, सीओ, पचरुखी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें