पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने कर दिया था बेघर
सीवान : महिला हेल्पलाइन के प्रयास से एक विधवा को सिर छिपाने की जगह मिल गयी. घर से बेघर विधवा महिला पहले इधर-उधर ठोकर खा रही थी, परंतु अब वह अपने ससुराल वालों के साथ हंसी-खुशी रहेगी. ससुराल के लोग उसकी बेटियों का शादी भी काफी धूमधाम के साथ करेंगे. मालूम हो कि छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला की शादी बसंतपुर थाना क्षेत्र में 16 साल पहले हुई थी. इसके बाद उसे एक पुत्री हुई. इसी बीच पति की मौत हो गयी. फिर क्या था ससुराल वालों ने विधवा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया व घर से निकाल दिया. यही नहीं संपत्ति का हिस्सा मांगने पर उसे नहीं दिया जा रहा था.
इसके बाद महिला ने अपने मायके छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र में रहने लगी. इसी बीच विधवा महिला ने इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन से की. हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक श्वेता कुमारी सहित परामर्शी रागिनी कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी और अधिवक्ता उषा कुमारी ने ससुराल वालों से संपर्क किया व इस दिशा में पहल शुरू की और काउंसेलिंग भी की गयी. इसके बाद 22 मई को एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कई बिंदुओं पर परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा की गयी.
महिला हेल्पलाइन से मिली जानकारी के अनुसार अब महिला को रहने के लिए घर मिलेगा और परिवार के सदस्य खुशी-खुशी बेटी की शादी भी करने को राजी हो गये हैं. देवर ने कहा है कि सभी तरह का खरचा दिया जायेगा.