पानापुर : थाना क्षेत्र के धेनुकी मनिया टोला में रविवार की सुबह ठनका गिरने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक उसी गांव के उमेश सिंह बताये जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को करीब नौ बजे उमेश सिंह खेत में काम कर रहा था, उसी वक्त तेज आंधी व पानी आने से उसके शरीर पर ठनका गिर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश राय मौके पर पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
किसान पर गिरा ठनका, मौत
पानापुर : थाना क्षेत्र के धेनुकी मनिया टोला में रविवार की सुबह ठनका गिरने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक उसी गांव के उमेश सिंह बताये जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को करीब नौ बजे उमेश सिंह खेत में काम कर रहा था, उसी वक्त […]
उमेश सिंह की मौत से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के 16 वर्षीय सुमित कुमार एवं 12 वर्षीय अशनित कुमार दो पुत्र हैं. मृतक की पत्नी नीतू देवी सहित परिजनों के करूण चीत्कार से उपस्थित सभी लोगो की आंखे भी नम हो जा रही थी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement