36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुठनी में करेंट लगने से मजदूर की मौत

जलावन लाने के क्रम में तार टूट कर शरीर पर गिरने से हुई घटना गुठनी (सीवान) : थाना क्षेत्र के मैरिटार गांव निवासी एक मजदूर की करेंट की चपेट में आने मौत हो गयी. घटना शनिवार को उस समय हुई, जब मजदूर जलावन लाने के लिए विद्युत पोल के समीप पहुंचा. इसी दौरान उसके शरीर […]

जलावन लाने के क्रम में तार टूट कर शरीर पर गिरने से हुई घटना

गुठनी (सीवान) : थाना क्षेत्र के मैरिटार गांव निवासी एक मजदूर की करेंट की चपेट में आने मौत हो गयी. घटना शनिवार को उस समय हुई, जब मजदूर जलावन लाने के लिए विद्युत पोल के समीप पहुंचा. इसी दौरान उसके शरीर पर करेंट प्रवाहित तार गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मालूम हो कि मैरिटार गांव निवासी स्व नथुनी राम का पुत्र रामकृपाल राम (46) मजदूरी करता है.
वह गांव के पूर्व मुखिया विंध्याचल सिंह के घर के सामने स्थित विद्युत पोल के पास मौजूद अरहर का डंठल लाने गया था. जैसे ही उसने जलवान की लकड़ी को उठाया वैसे ही विद्युत खंभे से बिजली का तार टूट कर उस पर गिर गया. उसे तड़पता देख लोग उसे बचाने पहुंचे, तब तक वह अचेत होकर गिर गया. आनन-फानन में ग्रामीण उसे लेकर स्थानीय पीएचसी पर पहुंचे,
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत मजदूर के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था : मृत रामकृपाल घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद पत्नी मिश्रावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं पुत्र व पुत्रियों का भी बुरा हाल हो गया है.
बेटी के हाथ पीले करने हसरत रह गयी अधूरी
रामकृपाल अपनी पत्नी व बेटा-बेटी के साथ हंसी खुशी रहता था. रामकृपाल ने अपनी सबसे बड़ी बेटी प्रियंका के हाथ पीले करने की तैयारी में जुटा था. वह अपनी बेटी की शादी काफी धूमधाम से करना चाहता था, परंतु उसकी हसरत अधूरी रह गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें