नाराजगी. जेपी चौक पर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने किया दुस्साहस
Advertisement
सदर विधायक पर जानलेवा हमला
नाराजगी. जेपी चौक पर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने किया दुस्साहस विधायक के अंगरक्षक ने फायरिंग कर भीड़ को किया तितर-बितर सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अमलौरी से एक शादी समारोह में शरीक हो घर लौट रहे सीवान सदर विधायक पर बीती रात जानलेवा हमला बोल दिया गया. घटना बीती रात करीब सवा […]
विधायक के अंगरक्षक ने फायरिंग कर भीड़ को किया तितर-बितर
सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अमलौरी से एक शादी समारोह में शरीक हो घर लौट रहे सीवान सदर विधायक पर बीती रात जानलेवा हमला बोल दिया गया. घटना बीती रात करीब सवा नौ बजे की है. विधायक के वाहन पर जेपी चौक जाम कर प्रदर्शन करने वाले लोगों में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. यह देख विधायक के वाहन के चालक ने वाहन को पीछे मोड़ रजिस्ट्री कचहरी मार्ग से निकलना चाहा, परंतु हमलावरों ने वाहन को घेर लिया. यह देख विधायक के अंगरक्षक ने अपनी बंदूक से फायरिंग कर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इसके वाहन लेकर वहां भाग निकले. इस मामले में विधायक ने नगर थाने में आवेदन दे अज्ञात हमलावरों को आरोपित किया है.
मालूम हो कि मतदान के दौरान पुलिसिया कार्रवाई से नाराज होकर वार्ड सात आशीनगर मुहल्लावासियों ने जेपी चौक जाम कर दिया था. इसी दौरान अमलौरी से शादी समारोह में शामिल होकर विधायक जेपी चौक से पहले पहुंचे. विधायक व्यास देव प्रसाद के अनुसार जेपी चौक को रविवार के रात करीब 9.10 बजे वह जेपी चौक से पहले पहुंचे. जेपी चौक पर सड़क जाम देख कर उन्होंने जब अपनी गाड़ी शास्त्री नगर मोहल्ले की ओर मुड़वाया, तभी मेरी हत्या की नीयत से असामाजिक तत्वों ने मेरी गाड़ी पर पथराव करते हुए गाड़ी को घेरने का प्रयास किया. लेकिन अंगरक्षकों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को अपने घेरे में लेते हुए हवाई फायर कर असामाजिक तत्वों को पीछे हटने को मजबूर कर दिया.
सदर विधायक के आवेदन पर पुलिस ने नगर थाने में एफआइआर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर ली है. यही नहीं, नगर थाने की एक गाड़ी को भी जेपी चौक पर पहुंचने से पूर्व सड़क जाम कर रहे लोगों ने दौड़ा लिया था. विधायक के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, विधायक व्यासदेव प्रसाद पर हमला बोलने की जानकारी होने के बाद भाजपाइयों व उनके समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है. सभी ने एक स्वर में हमला बोलने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ठोस से ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement