सीवान : सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन के आदेश से वोटिंग के दौरान जिले में इंटरनेट सेवा को बाधित कर दिया गया. रविवार की सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इंंटरनेट सेवा को बंद करने का आदेश डीएम-एसपी के द्वारा जारी किया गया था. इस दौरान बीएसएनएल समेत निजी कंपनियों की नेट सेवा भी बंद रही. हालांकि यह रोक मोबाइल नेट सेवा पर लगायी गयी थी. वहीं ब्रॉडबैंड सेवा काम कर रही थी.
इंटरनेट सेवा बंद होने से लोग काफी परेशान दिखे. ऐसे भी व्हाट्सअप और फेसबुक लोगों की दैनिक दिनचर्या में शामिल हो चुका है. ऐसे में रविवार की सुबह उठते ही 7 बजे के बाद से नेट सेवा बंद होने से लोग हैरान व परेशान दिखे. इस दौरान किशोर और युवा कुछ विशेष ही तंग दिख रहे थे. हालांकि रविवार को छुट्टी का दिन होने से कामकाजी लोगों को कोइ खास परेशानी नहीं हुई. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए नेट सेवा मतदान के दौरान बंद की गयी थी.