महाराजगंज : महाराजगंज नगर पंचायत के 14 वार्डों के वार्ड पार्षद के चुनाव का मतदान आज रविवार को शांतिपूर्वक हो गया. मतदान समाप्त होने के साथ ही 65 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. सुबह सात बजे से सभी 25 बूथों पर एक साथ मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरू होने के पूर्व महाराजगंज […]
महाराजगंज : महाराजगंज नगर पंचायत के 14 वार्डों के वार्ड पार्षद के चुनाव का मतदान आज रविवार को शांतिपूर्वक हो गया. मतदान समाप्त होने के साथ ही 65 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. सुबह सात बजे से सभी 25 बूथों पर एक साथ मतदान शुरू हुआ. मतदान शुरू होने के पूर्व महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ एसके प्रभात सुबह छह बजे से सभी बूथों का भ्रमण कर बूथ पर तैनात कर्मियों व सामग्री का जायजा लिया.
सभी मतदान कर्मियों को भ्रमण के दौरान अधिकार द्वय ने निर्देश देकर ठीक सात बजे सुबह एक साथ सभी बूथों पर मतदान शुरू कराया. मतदान शुरू होने के 20 मिनट पूर्व से ही महिला व पुरुष मतदाता अपने मतदान के लिए कतार में लगे थे. सुबह मौसम ठंडा होने का कुछ मतदाताओं ने फायदा उठाया.
कड़ी धूप के बावजूद लाइन में खड़े रहे मतदाता : सुबह नौ बजे तक सभी बूथों पर मतदान का प्रतिशत लगभग 12 फीसदी था. वहीं 11 बजे पूर्वाह्न मतदान का औसत 25 फीसदी रहा. 11 बजे से 2 बजे तक तेज धूप के कारण मतदान की गति धीमी रही. बावजूद 49.56 फीसदी मतदान हुआ. इसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 46 फीसदी व महिला मतदाता का 53 फीसद रहा.
दौड़ती रहीं अधिकारियों की गाड़ियां : बूथों पर किसी प्रकार की शांति भंग न हो, इसके लिए ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस बखूबी अपने कर्तव्यों निर्वाह करते रहे. नगर पंचायत के प्रेक्षक अजय कुमार तिवारी, एसडीओ मंजीत कुमार व एसडीपीओ एसके प्रभात ने चुनाव संपन्न होने तक सभी बूथों पर दौड़ लगाते रहे. महाराजगंज थाने के सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बूथों पर भ्रमण के दौरान बूथ के 100 मीटर के दायरे में बाइक का प्रयोग व मजमा लगाने वाले को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगो पर आर्थिक दंड लगा मतदान संपन्न होने के बाद मुक्त कर दिया गया.
पहली बार मतदान कर उत्साहित दिखीं महिलाएं
मतदाता सूची में पहली बार नाम जुड़ने से विवाहित महिलाएं व कुंवारी युवतियों ने मतदान करने में काफी दिलचस्पी दिखायी. वार्ड तीन की शिखा सौरव, रौशनी देवी, वार्ड चार की रिंकू देवी, वार्ड दो की रानी कुमारी, रीतू कुमारी, वार्ड एक की निशा कुमारी, जोशी कुमारी, रिंपा कुमारी आदि ने पहली बार अपने-अपने बूथ पर मतदान किया. उन्होंने बताया कि पहली बार मतदान कर काफी खुशी महसूस हो रही है. शिक्षित व ईमानदार प्रतिनिधि आगे आयेंगे, तो समाज में विकास की गति तेज होगी.