सुबह में तार जोड़ कर बिजली की आपूर्ति की गयी सुचारु
Advertisement
बिजली नहीं रहने से रात भर अंधेरे में रहे लोग
सुबह में तार जोड़ कर बिजली की आपूर्ति की गयी सुचारु सीवान : शहर के स्टेशन रोड, एमएम कॉलोनी, दक्षिण टोला, शुक्ल टोली, आनंद नगर, रामनगर सहित कई मुहल्लों की बिजली शुक्रवार की रात में गुल रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पारा चढ़ने के साथ ही ऊमस भरी गरमी में […]
सीवान : शहर के स्टेशन रोड, एमएम कॉलोनी, दक्षिण टोला, शुक्ल टोली, आनंद नगर, रामनगर सहित कई मुहल्लों की बिजली शुक्रवार की रात में गुल रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पारा चढ़ने के साथ ही ऊमस भरी गरमी में रात भर पंखा झेलते रहे. वहीं दूसरी ओर इसको लेकर शनिवार की सुबह में लोगों को पानी के लिए भी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
शौच जाने से लेकर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों व काम पर जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों द्वारा बार-बार विभाग को फोन करने पर भी इसका समाधान नहीं हो सका. इस संबंध में सहायक विद्युत उपभोक्ता शहरी श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर जाने के कारण रात्रि 3.30 बजे के बाद उक्त मुहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर करीब पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली की आपूर्ति ठप रही.
बतौर एसडीओ शनिवार की सुबह तार जोड़ने के साथ ही विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement