महाराजगंज : अनुमंडल में शहर से लेकर गांव तक करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को बिजली का बिल नहीं मिल रहा है. बिजली बिल के लिए उपभोक्ता महाराजगंज बिजली कार्यालय से लेकर अनुमंडल के सभी बिजली विभाग के सेक्शन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें उनका बिजली बिल नहीं मिल पा रहा है.
अनुमंडल के अंतर्गत तीन कार्यालय, जिनमें महाराजगंज, बसंतपुर व गोरेयाकोठी से सैकड़ों उपभोक्ता रोज निराश होकर लौट रहे हैं. बिजली बिल नहीं मिलने से उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ती जा रही है कि आगे उन पर आर्थिक बोझ और बढ़ता चला जायेगा. बता दें कि शहर व ग्रामीण इलाकों में करीब 78 हजार लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया है. इन सभी बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल उपलब्ध कराने का जिम्मा भी अवर प्रमंडल कार्यालयों को है.
लेकिन, लोगों को समय पर बिजली बिल नहीं मिल रहा. इनमें शहरी उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है. सीवान अवर प्रमंडल के बसंतपुर, भगवानपुर, मोरामोरी गांव के वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, महाराजगंज के संजय सिंह, पुष्पा देवी, रामपुकार महतो आदि सैकड़ों उपभोक्ता बताते हैं कि उन्हें पिछले चार महीने से बिजली बिल नहीं मिला है. उपभोक्ताओं के अनुसार बिजली बिल के लिए उनके द्वारा कई बार अवर प्रमंडल कार्यालय महाराजगंज में आवेदन दिया गया.
उसके बाद भी इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं मिल सका. उपभोक्ताओं का कहना है कि कंपनी ने उन्हें समय पर बिजली बिल नहीं दिया और बिल पर ब्याज की राशि भी जोड़ दी जायेगी. उधर, कई शहरी उपभोक्ताओं की भी शिकायत है कि उन्हें इन दिनों समय पर बिल नहीं मिल रहा.