23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हजार उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा बिल

महाराजगंज : अनुमंडल में शहर से लेकर गांव तक करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को बिजली का बिल नहीं मिल रहा है. बिजली बिल के लिए उपभोक्ता महाराजगंज बिजली कार्यालय से लेकर अनुमंडल के सभी बिजली विभाग के सेक्शन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें उनका बिजली […]

महाराजगंज : अनुमंडल में शहर से लेकर गांव तक करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को बिजली का बिल नहीं मिल रहा है. बिजली बिल के लिए उपभोक्ता महाराजगंज बिजली कार्यालय से लेकर अनुमंडल के सभी बिजली विभाग के सेक्शन कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें उनका बिजली बिल नहीं मिल पा रहा है.

अनुमंडल के अंतर्गत तीन कार्यालय, जिनमें महाराजगंज, बसंतपुर व गोरेयाकोठी से सैकड़ों उपभोक्ता रोज निराश होकर लौट रहे हैं. बिजली बिल नहीं मिलने से उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ती जा रही है कि आगे उन पर आर्थिक बोझ और बढ़ता चला जायेगा. बता दें कि शहर व ग्रामीण इलाकों में करीब 78 हजार लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया है. इन सभी बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल उपलब्ध कराने का जिम्मा भी अवर प्रमंडल कार्यालयों को है.

लेकिन, लोगों को समय पर बिजली बिल नहीं मिल रहा. इनमें शहरी उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा है. सीवान अवर प्रमंडल के बसंतपुर, भगवानपुर, मोरामोरी गांव के वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, महाराजगंज के संजय सिंह, पुष्पा देवी, रामपुकार महतो आदि सैकड़ों उपभोक्ता बताते हैं कि उन्हें पिछले चार महीने से बिजली बिल नहीं मिला है. उपभोक्ताओं के अनुसार बिजली बिल के लिए उनके द्वारा कई बार अवर प्रमंडल कार्यालय महाराजगंज में आवेदन दिया गया.

उसके बाद भी इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं मिल सका. उपभोक्ताओं का कहना है कि कंपनी ने उन्हें समय पर बिजली बिल नहीं दिया और बिल पर ब्याज की राशि भी जोड़ दी जायेगी. उधर, कई शहरी उपभोक्ताओं की भी शिकायत है कि उन्हें इन दिनों समय पर बिल नहीं मिल रहा.

कई बिल वितरण एजेंसियां छोड़ चुकी हैं कार्य : अनुमंडल के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल देने वाली कई एजेंसियां बिजली कंपनी के कर्मियों, अधिकारियों की मनमानी व उदासीनता के कारण अपना कार्य छोड़ चुकी हैं. कंपनी ने पिछले दिनों उपभोक्ताओं के बीच बिजली बिल वितरण करने के लिए एजेंसी का चयन किया था. कुछ दिनों तक एजेंसी में कार्य करने वाले लोगों ने उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल भी पहुंचाया. लेकिन, बिजली बिल में गड़बड़ी व कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी की वजह से एजेंसी ने काम छोड़ना ही मुनासिब समझा.
ऐसे में आज आलम यह है कि अनुमंडल के बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिल नहीं मिल रहा है.
राजस्व वसूली में हो रही कमी
महाराजगंज अनुमंडल के उपभोक्ताओं के बीच समय से बिजली बिल वितरण नहीं होने के कारण कंपनी को हर माह लाखों रुपये के राजस्व की कमी हो रही है. कंपनी उपभोक्ताओं के अनुसार अनुमंडल का राजस्व संग्रहण निर्धारित करती है. राजस्व निर्धारण रहने के बावजूद कंपनी को हर माह लाखों रुपये की वसूली नहीं हो रही. इसका मुख्य कारण उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल नहीं मिलना बताया गया है.
शीघ्र मिलने लगेगा समय पर बिजली बिल
उपभोक्ताओं को बिजली बिल उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल के सभी जेइ को हर माह निर्देश जारी किया जाता है. सरकार द्वारा एक अप्रैल से नयी दर लागू करने के कारण पिछले माह सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने में काफी परेशानी हुई. हालांकि आनेवाले दिनों में सभी उपभोक्ताओं को सही समय से बिजली बिल मिल जायेगा.
साजिद हुसैन, बिजली एसडीओ, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें