21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त शराब रखने का होगा ठिकाना

कवायद. पुलिस लाइन में बनेगा उत्पाद भवन अन्य मादक द्रव्य भी रखे जायेंगे सीवान : अब पुलिस विभाग का अपना उत्पाद भवन होगा, जहां उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त शराब और जब्त किये गये गांजा, अफीम आदि मादक द्रव्यों को रखा जायेगा. इससे थानों को इन्हें सहेज कर रखने से मुक्ति मिलेगी. वैसे भी अप्रैल, […]

कवायद. पुलिस लाइन में बनेगा उत्पाद भवन

अन्य मादक द्रव्य भी रखे जायेंगे
सीवान : अब पुलिस विभाग का अपना उत्पाद भवन होगा, जहां उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त शराब और जब्त किये गये गांजा, अफीम आदि मादक द्रव्यों को रखा जायेगा. इससे थानों को इन्हें सहेज कर रखने से मुक्ति मिलेगी. वैसे भी अप्रैल, 2016 में शराबबंदी के बाद जिले में बड़े पैमाने पर शराब समेत अन्य मादक पदार्थ और शराब निर्माण के सामग्री जब्त किये गये हैं,
जिससे थानों के मालखाने भरे पड़े हैं. वैसे भी थानों के मालखाने में तिल भर जगह नहीं रहती, ऊपर से अब जब्त शराब को सहेज कर रखना केस के आइओ के लिए एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है. वैसे भी जिले में अब तक जब्त लगभग 27 हजार लीटर शराब में से नष्ट करने की कोई कार्रवाई नहीं होने से दबाव बढ़ता जा रहा है.
पुलिस लाइन में बनेगा भवन: नगर की पुलिस लाइन में पुलिस उत्पाद भवन बनेगा. इसके लिए 10 लाख का आवंटन प्राप्त हो चुका है. पुलिस लाइन में शस्त्रागार के नजदीक इसके लिए जमीन भी आवंटित कर दी गयी है़
क्या होगा फायदा
पुलिस उत्पाद भवन के निर्माण हो जाने से थानों द्वारा जब्त की गयी शराब और अन्य मादक द्रव्यों को अपने यहां सहेज कर रखने का टेंशन समाप्त होगा. इन्हें जब्त करने के बाद सीधे पुलिस उत्पाद भवन में रखा जायेगा. गिरफ्तार आरोपित की पेशी के दौरान ही शराब भी थाने से लाकर सीधे इस भवन में लाकर सुरक्षित रखी जायेगी.
पुलिस को परेशानी से मिलेगी मुक्ति
पुलिस लाइन में इसी माह पुलिस उत्पाद भवन का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में पुलिस निर्माण निगम को आदेश जारी कर दिया गया है. इसके निर्माण से थानों को अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें