सीवान : सीवान जिला पर्षद द्वारा जिले के दरौंदा, चैनपुर, बसंतपुर ,नवका बाजार और दरौली में स्ववित्त पोषित योजना के तहत अर्धनिर्मित व निर्माण किये जानेवाली दुकानों की बंदोबस्ती के लिए निर्धारित राशि के साथ आवेदन समाचार पत्र के माध्यम से मांगे गये थे. सोमवार को दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन देने वाले आवेदक जिला पर्षद पहुंचे. जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, उपविकास आयुक्त सह जिला पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार,
जिला अभियंता धनंजय मणि तिवारी,पार्षद हितेश कुमार सहित कई पार्षदों की उपस्थिति में एक-एक कर सभी आवेदनों को खोला गया. हालांकि दरौली में दुकानों के आवंटन के लिए एक भी आवेदन नहीं पड़ा. वहीं सबसे ज्यादा आवेदन बसंतपुर की दुकानों के लिए आये. देर शाम तक चैनपुर, दरौंदा, बसंतपुर, नवका बाजार की दुकानों के लिए बंदोबस्ती होती रही. वहीं चैनपुर की दुकानों के लिए बंदोबस्ती रोक दी गयी. चैनपुर में कुछ दुकानें ऐसी हैं, जिन्हें पूर्व में कुछ लोगों ने आवंटित कराया गया है,
जिसकी राशि जमा होने के बावजूद निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है. उन दुकानों पर जिला पर्षद द्वारा पुन: बंदोबस्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. जिसे लेकर पूर्व के बंदोबस्ती कराने वाले दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराया है. इस संबंध में डीडीसी राजकुमार ने बताया कि दुकानों की जांच कर अलग से बंदोबस्ती करायी जायेगी.