पहल बनायी गयी है मिस्त्री की टीम, जिला स्तर पर कार्यालय परिसर में बनाया गया है कंट्रोल रूम
Advertisement
एक फोन पर ठीक होंगे सरकारी चापाकल
पहल बनायी गयी है मिस्त्री की टीम, जिला स्तर पर कार्यालय परिसर में बनाया गया है कंट्रोल रूम पीएचइडी ने जिले को आठ प्रशाखाओं में बांटा 48 हजार 920 हैं जिले में चापाकल सीवान : अगर आपके क्षेत्र में कहीं भी चापाकल खराब पड़ा है, तो एक फोन पर ठीक हो जायेगा. इसके लिए लोक […]
पीएचइडी ने जिले को आठ प्रशाखाओं में बांटा
48 हजार 920 हैं जिले में चापाकल
सीवान : अगर आपके क्षेत्र में कहीं भी चापाकल खराब पड़ा है, तो एक फोन पर ठीक हो जायेगा. इसके लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल विभाग द्वारा पूरे जिले को आठ प्रशाखाओं में बांटा गया है. इन क्षेत्रों में चापाकल ठीक करने के लिए मिस्त्री की टीम एक वाहन से घूम रही है और खराब पड़े चापाकल को ठीक कर रही है. साथ ही जिला स्तर पर कार्यालय परिसर में एक कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है.कहीं भी खराब चापाकल हैं तो कोई भी इस नंबर पर सूचना कर सकता है
. जिस पर तुरंत टीम पहुंच कर ठीक कर देगी. जिले में 48 हजार 920 सरकारी चापाकल हैं. इसमें से 5435 चापाकलों की विशेष मरम्मत की जरूरत है और 43 हजार 485 चापाकल ठीक हैं. जिनमें से खराब हो रहे चापाकल को गरमी को देखते हुए ठीक करने के लिए यह टीम बनायी गयी है.
जिले की आठ प्रशाखाओं में सीवान,सीवान-2,महाराजगंज,बसंतपुर,चैनपुर,मैरवा,गुठनी ,दरौली शामिल हैं. जिला स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष का नंबर 06154-242027 है, जिस पर फोन कर सूचना दी जा सकती है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आठ टीमें बनायी गयी हैं, जो एक-एक वाहन से क्षेत्र का भ्रमण कर रही हैं.अभी तक इन टीम द्वारा 259 चापाकलों की मरम्मत कर दी गयी है. टीम में मिस्त्री के साथ चार लोग शामिल हैं.
प्रतिदिन नियंत्रण कक्ष में लोग कर रहे शिकायत : जिला स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से फोन कर लोग चापाकल बनाने के लिए शिकायत कर रहे हैं.
इसकी सूचना मिलने के बाद तुरंत टीम वहां पहुंच कर ठीक कर रही है.यह कार्य गरमी के मौसम को देखते हुए शुरू किया गया है. ताकि गरमी के दिनों में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
इसकी प्रतिदिन विभाग द्वारा मिस्त्री से रिपोर्ट भी ली जा रही है. इसकी
कनीय अभियंता को जिम्मेवारी दी गयी है. टीम में मिस्त्री सीवान में वीरेंद्र कुमार यादव, सीवान-2 में कमल यादव, महाराजगंज में मो नासिर अहमद, दरौली में राजेश यादव, बसंतपुर में धर्मेंद्र यादव, चैनपुर में राजेश राम, गुठनी में लाल बाबू यादव, मैरवा में राकेश कुमार यादव शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सरकारी चापाकलों को ठीक करने के लिए आठ प्रशाखाओं में टीम बनायी गयी है. इसको लेकर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है.सूचना मिलते ही टीम पहुंच कर चापाकल को ठीक कर रही है.
मो शम्मी अख्तर, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल , सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement